Wednesday - 27 August 2025 - 9:47 PM

अमेरिका में स्कूल पर अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत; शूटर भी मारा गया, ट्रंप ने जताई चिंता

जुबिली स्पेशल डेस्क

वॉशिंगटन/मिनियापोलिस। अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में बुधवार (27 अगस्त, 2025) सुबह एक कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी ने सभी को दहला दिया।

एनन्सिएशन कैथोलिक स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान हुए इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हमलावर भी मारे गए लोगों में शामिल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बच्चे और शिक्षक सुबह की प्रार्थना में जुटे थे, तभी अचानक गोलियां चलने लगीं। अफरा-तफरी के बीच पुलिस, एफबीआई और फेडरल एजेंसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया। सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

गवर्नर बोले-यह भयानक घटना

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए इसे “भयानक और दर्दनाक” बताया। उन्होंने कहा, “स्कूल का पहला हफ्ता ही ऐसी हिंसा से प्रभावित होना बेहद दुखद है। हम पीड़ित परिवारों और अध्यापकों के साथ खड़े हैं।”

ट्रंप ने जताई चिंता

इस बीच, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी घटना की जानकारी दी गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि एफबीआई तुरंत कार्रवाई में जुट गई है और वह पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com