Sunday - 17 August 2025 - 10:30 AM

गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर तड़के फायरिंग, परिवार सहमा

जुबिली स्पेशल डेस्क

हरियाणा के मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित उनके घर पर तड़के सुबह करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई। घटना के वक्त एल्विश विदेश में थे, जबकि घर पर उनकी मां और केयरटेकर मौजूद थे। सौभाग्य से इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

पुलिस जांच में जुटी

गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 5:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस का कहना है कि लगभग 10-12 राउंड गोलियां चलाई गईं, जबकि एल्विश के पिता ने दावा किया कि 25-30 राउंड फायरिंग हुई है। गोलियां घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर चलीं।

ये भी पढ़ें-महाकुंभ भगदड़ मामले में योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ेगी मुश्किलें, जानें HC ने क्या कहा

नहीं मिली धमकी, परिवार दहशत में

अब तक परिवार की ओर से किसी तरह की धमकी या दुश्मनी की शिकायत सामने नहीं आई है अचानक हुए इस हमले ने परिवार को डरा दिया है। खास बात यह है कि एल्विश या उनके परिवार ने अभी तक पुलिस को औपचारिक शिकायत नहीं दी है।

पहले भी हुआ था हमला

करीब एक महीने पहले बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया के घर पर भी फायरिंग हुई थी। ऐसे में गुरुग्राम में लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि पुलिस ने तुरंत इलाके की नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है क्राइम सीन से फोरेंसिक टीम ने सबूत भी इकट्ठा किए हैं।

बता दे कि एल्विश यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने दोस्त रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए नजर आए थे। एल्विश वीडियो में चुम दरांग का मजाक उड़ा रहे थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com