
न्यूज़ डेस्क।
राजधानी लखनऊ के स्वास्थ्य भवन में मंगलवार को अचानक हुई फायरिंग से हडकंप मचा गया। मिली जानकरी के अनुसार सोनभद्र से आए स्टेनो श्रीनिवास वर्मा ने मीटिंग के कहासुनी को लेकर हवाई फायरिंग कर दी। यह घटना स्वास्थ्य भवन की तीसरी मंजिल की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : सिद्धार्थनाथ के तबादला एक्सप्रेस पर योगी की लाल झंडी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्टेनों को अरेस्ट कर लिया है।
ट्रान्सफर-पोस्टिंग को लेकर विभाग में चल रहा है विवाद
बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में सीएमओ और सीएमएस के तबादले किए गए थे। इस लिस्ट के जारी होने के कुछ देर बाद ही तबादलों पर रोक लगा दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग में ट्रान्सफर-पोस्टिंग के नाम पर बड़ा खेल हुआ है। जिसे लेकर विवाद भी शुरू हो गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
