जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित सबसे बड़ी रिफाइनरियों में से एक, शेवरॉन की एल-सेगुंडो रिफाइनरी में गुरुवार (2 अक्टूबर) को भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें ऊंची-ऊंची लपटें साफ दिखाई दीं।
आग पर काबू पाया गया
‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिल्स काउंटी की सुपरवाइजर होली मिशेल ने जानकारी दी कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग रिफाइनरी के सिर्फ एक हिस्से तक ही सीमित रही, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान से बचाव हो गया। एक स्थानीय अधिकारी ने भी पुष्टि की कि फायरब्रिगेड की टीम के पहुंचते ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया।
आग लगने का कारण अभी अज्ञात
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच टीम इस घटना की वजह पता लगाने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें-सीएम योगी का प्रहार: आज भी समाज में ताड़का-शूर्पनखा जैसे राक्षस मौजूद
क्यों अहम है यह रिफाइनरी?
एल-सेगुंडो स्थित यह शेवरॉन रिफाइनरी कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी और अमेरिका की सबसे महत्वपूर्ण रिफाइनरियों में गिनी जाती है। यहां से तैयार होने वाला ईंधन पश्चिमी तट और आसपास के राज्यों की सप्लाई चेन के लिए अहम माना जाता है।