Tuesday - 18 November 2025 - 8:58 PM

फायरबॉल्स मास्टर्स ने क्रिकेट बड्डीज को पांच विकेट से हराया

  • चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20  क्रिकेट टूर्नामेंट 
 
लखनऊ।  मैन ऑफ द मैच अजय कुमार लाल (3 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से फायरबॉल्स मास्टर्स  ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20  क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में क्रिकेट बड्डीज क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराया।
एलडीए स्टेडियम अलीगंज पर क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जमाल काजिम ने 48 गेंदों पर 4 चौके व 3 छक्के से 69 रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया।
नूर ने 23 व ग्यासुद्दीन ने 15 रन का योगदान किया। फायरबॉल्स मास्टर्स से अजय कुमार लाल ने 3 व नय्यर जमाल ने 2 विकेट की सफलता पाई। जवाब में फायरबॉल्स मास्टर्स  ने 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज डा.अरुण ने 32 गेंदों पर 5 चौके से 42 व जसविंदर सिंह ने 23 गेंदों पर 5 चौके से 34 रन बनाकर पारी की शुरुआत की। इसके बाद जीत में अमिताभ सिंह ने 34 गेंदों पर 4 चौके से 39 रन गुरबिंदर सिंह ने 18 रन जोड़े।  क्रिकेट बड्डीज से अविनाश श्रीवास्तव व फखरुजमां ने 2-2 विकेट की सफलता पाई।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com