जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के एक डिब्बे में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब ट्रेन अंबाला से आगे सरहिंद स्टेशन के करीब पहुंची थी।
जैसे ही यात्रियों ने एक कोच से धुआं उठते देखा, उन्होंने तुरंत रेलवे स्टाफ को सूचना दी। लोको पायलट की सतर्कता से ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, प्राथमिक तौर पर तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

रेलवे टीमों ने आग पर काबू पा लिया है और क्षतिग्रस्त कोच की जांच की जा रही है। RPF और GRP की टीमें मौके पर मौजूद हैं। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य सहरसा की ओर रवाना किया जाएगा।
ट्रेन फिर से चलेगी अपने गंतव्य की ओर
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और ट्रेन की स्थिति का निरीक्षण जारी है। क्षतिग्रस्त कोच की जांच के बाद गरीब रथ एक्सप्रेस को जल्द ही सहरसा की ओर रवाना किया जाएगा। इस दौरान RPF और GRP की टीमें मौके पर तैनात हैं और यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
#WATCH : Video of the moment Train 12204 (Amritsar-Saharsa) experienced a fire in one coach at Sirhind Station this morning (7:30 AM).
Passengers were safely shifted to other coaches, and the blaze was quickly extinguished. No casualties reported.#Punjab #IndianRailways… pic.twitter.com/Mxdc0x5r7W— upuknews (@upuknews1) October 18, 2025
(यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है…)
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
