स्पेशल डेस्क
तिरुवनंतपुरम। एक गर्भवती बिल्ली को कुछ लोगों ने शराब के नशे में मौत के घाट उतारकर घर के सामने टांग दिया है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग शराब पीने और ताश खेल रहे थे और बाद में नशे की हालत इस बिल्ली को मौत की नींद सुला दी है।
पूरी घटना पलकुलनगरा की बतायी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि भारतीय पशु संरक्षण संघ की अभियान समन्वयक पार्वती मोहन और पीपुल्स फॉर एनिमल्स की केरल सचिव लता ने पुलिस में इस घटना की शिकायत की थी।

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए मामला दर्ज किया है। पूरी घटना को विस्तार से पार्वती मोहन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में साझा करके बताया है।
पशु अधिकार कार्यकर्त्ताओं का आरोप है कि उक्त घर में कथित रूप से चल रहे क्लब के सदस्यों ने शराब पीने के बाद नशे में इस बिल्ली को मार डाला।
फेसबुक पोस्ट में यह बताया कि जब इस घटना की शिकायत पुलिस में की गई थी तब उसने एफआईआर दर्ज को लेकर इंनकार कर दिया था और लेकिन जब मामला बढ़ गया था तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
