स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को देश के आर्थिक हालत को लेकर उठ रहे सवाल पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विश्व के मुकाबले हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था मजबूत है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मौजूदा समय में जर्मनी और अमेरिका के विकास दर में गिरावट देखी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अमेरिका-चीन के व्यापार युद्ध में अच्छा खासा असर देखा जा सकता है। उन्होंने ग्लोबल जीडीपी दर को लेकर भी कहा कि मौजूदा में यह दर 3.4 प्रतिशत है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनायी है। इसमें सुधार की प्रक्रिया अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफंड को और आसान करने के लिए सरकार काम कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
