
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करते ही धमाल मचा दिया है। अभिनेत्री सारा को पहली फिल्म केदारनाथ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019 से नवाजा गया है।
साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं सारा के अभिनय की काफी सराहना गया था।
फिल्मफेयर 2019 सारा अली खान के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। अपनी पहली ही फिल्म केदारनाथ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू के अवॉर्ड मिला।
सारा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की इसमें वे अपनी मां अमृता सिंह के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। दोनों मां-बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. इस खास मौके पर दोनों के चहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है।

अवॉर्ड समारोह में आइवरी कलर के लहंगे में सारा अली खान काफी खूबसूरत नजर आईं। हालांकि कि ये पहला मौका नहीं है जब सारा किसी अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनीं हों। इससे पहले भी वे कई अवॉर्ड फंक्शन्स में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं।
‘अटल टीम’ के ये सदस्य नहीं ठोकेंगे चुनावी ताल
सारा अपनी खूबसूरती, बेबाक लहजे और हाजिरजवाबी के लिए काफी चर्चा में रहती हैं। इसके अलावा अपने लाइक्स डिसलाइक्स और परिवार के बारे में खुल के बातें करती हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
