
विवादित फिल्म ‘कामसूत्र 3D’की अभिनेत्री सायरा खान का निधन हो गया है। खबर के मुताबिक, मुंबई में शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ।
कामसूत्र 3D के निर्देशक रुपेश पॉल ने मीडिया में सायरा खान के निधन की खबर देते हुए कहा कि हमारी टीम इस खबर से सदमे में है।
रुपेश पॉल ने शोक जताते हुए ये भी कहा कि, मुस्लिम और रूढ़िवादी परिवार से आने वाली सायरा खान का इस फिल्म में काम करना सरल काम नहीं था। यह उनके लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण था।
उन्होंने कहा- सायरा को इस फिल्म में लेने के पहले बहुत संघर्ष करना पड़ा और हमें भी बहुत प्रतीक्षा करनी पड़ी लेकिन इस फिल्म की भूमिका के साथ जो न्याय उन्होंने किया वैसा कोई नहीं कर पाता।
सीरियल ब्लास्ट से दहला श्रीलंका, 25 की मौत 200 घायल
उन्होंने कहा, मुझे इस बात का ज्यादा दुख हुआ कि उसके जाने के बाद भी किसी ने उसके प्रति संवेदना व्यक्त नहीं की। जबकि वह एक अच्छी अभिनेत्री थी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
