दस टीमें ले रही हिस्सा, विजेता को एक लाख व उपविजेता को 60 हजार का पुरस्कार
स्पोर्ट्स डेस्क
लखनऊ। लखनऊ में क्रिकेट को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से पांचवीं जेके पाण्डेय (जेकेपी) ट्राफी राज्य प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत दो अप्रैल से अटल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी।
जेके स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में होने वाली दो लाख रुपए की प्राइजमनी वाली यह प्रतियोगिता पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय के बड़े भाई जेके पाण्डेय की स्मृति में होगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पाण्डेय व आयोजन सचिव दीपेंद्र पाण्डेय ने बताया कि यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) से संबद्ध तथा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के तत्वावधान में नाकआउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता में गत विजेता मेरठ सहित पूरे प्रदेश की दस टीमें हिस्सा ले रही है तथा फाइनल में पहुंचने वाली टीमें विजेता ट्राफी तथा प्राइजमनी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

इस प्रतियोगिता के विजेता को एक लाख तथा उपविजेता को 60 हजार का नगद पुरस्कार इनाम में दिया जाएगा। वहीं मैन ऑफ द सीरीज को दस हजार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को पांच-पांच हजार तथा प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को 2100 रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा।
प्रतियोगिता के सभी मैच अटल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 40-40 ओवरों के खेले जाएंगे। फाइनल आठ अप्रैल को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में पहले दिन सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन बनाम कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन और वांडर्स क्लब गाजियाबाद बनाम अखिल इंफ्रा, लखनऊ के मध्य मैच खेला जाएगा।
प्रतिभागी टीमें इस प्रकार हैंः-मेरठ जिला क्रिकेट एसोसिएशन (गत विजेता), मुरादाबाद (गत विजेता), अखिल इंफ्रा, लखनऊ, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन, इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन, गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन, सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन, वांडर्स क्लब गाजियाबाद, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
