अल खोर। गत चैंपियन फ्रांस ने बुधवार को फीफा विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में मोरक्को को 2-0 से पराजित करते हुए दूसरी बार विश्व कप फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।
अल बैत स्टेडियम पर खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में थियो हर्नांडेज़ ने पांचवें मिनट में फ्रांस का पहला गोल कर अपनी टीम को 1 -0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद कोलो मुआनी ने 79वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को सेकंड टाइम फाइनल में पंहुचा दिया। इसमें सबसे अहम बात है कि फ्रांस से पहले किसी टीम ने मोरक्को के खिलाफ गोल नहीं किया था लेकिन इन दो गोलों के साथ विश्व कप में मोरक्को का सपना टूट गया है।
फ्रांस अब लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने के लिये फाइनल में लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना का सामना करेगी, जबकि मोरक्को को कांस्य पदक के लिये क्रोएशिया से मुकाबला करना है।

दोनों टीमों की स्टार्टिंग-11
फ्रांस टीम: ह्यूगो लॉरिस (गोलकीपर और कप्तान), जूल्स कौंडे, रफील वरने, कोनाते, थियो हर्नांडेज, ऑरेलिन टचौमेनी, यूसुफ फोफाना, ओउस्माने डेम्बेले, एंटोनी ग्रीजमैन, किलियन एम्बाप्पे और ओलिवियर जिरूड.
मोरक्को टीम: यासिने बोनो (गोलकीपर), अशरफ हकीमी, जावेद अल यामिक, नायेफ अगेर्द, नासिर माजरावी, रोमेन सैस (कप्तान), सोफियान अमराबात, अजेदिन ओनाही, हकीम जियेश, यूसुफ एन-नेसिरी और सोफियाने बुफाल.
फ्रांस की टीम लगातार दूसरे फाइनल में
फ्रांस की टीम ने यह मुकाबला जीतकर लगातार दूसरी और ओवरऑल चौथी बार फाइनल में एंट्री कर ली है। इससे पहले फ्रांस ने तीन बार फाइनल खेला, जिसमें दो बार 1998 और 2018 में खिताब जीता है, जबकि 2006 में उपविजेता रही थी. फ्रांस की टीम दो बार तीसरे और एक बार चौथे नंबर पर भी रही है।
इस बार फ्रांस की टीम कुल सातवीं बार टॉप-4 में पहुंची है। कुल मिलाकर फ्रांस ने सेकंड टाइम वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है। मोरक्को टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरे मौका था लेकिन वो चूक गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
