- FIFA World Cup Brazil vs Croatia
- पांच बार का चैम्पियन ब्राजील बाहर
- पेनल्टी शूटआउट में हराकर क्रोएशिया सेमीफाइनल में पहुंचा
जुबिली स्पेशल डेस्क
कतर विश्व कप फुटबॉल विश्व अब रोमांचक मोड पर पहुंचता हुआ नजर आ रहा है। पहले क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की टक्कर क्रोएशिया से थी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिकला लेकिन बाजी क्रोएशिया ने मारी। पहले 90 मिनट में कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही।
दूसरे हाफ में ब्राजील काफी आक्रामक दिखाई दिया. लेकिन क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच दीवार की तरह खड़े रहे और ब्राजील की सारी कोशिशों को पानी फेर दिया।
इसके बाद मैच को अतिरिक्त समय तक ले जाना पड़ा। इसका नतीजा ये हुआ कि 15-15 मिनट के दो हाफ हुए। इसमें दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली।
पहले ही हाफ में ब्राजील के दमदार खिलाड़ी नेमार ने लिवाकोविच की दीवार को तोड़ दिया और पहला गोल करके अपनी टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिलाई लेकिन इसके बाद क्रोएशिया ने भी धमाकेदार वापसी की।
Croatia advance to the Semi-final! 👏@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 9, 2022
ब्रुनो पेट्कोविच ने 117वें मिनट में बेहतरीन गोल कर ब्राजील को मुश्किल में डाल दिया। इस गोल के बाद मुकाबला पेनल्टी शूट तक पहुंच गया। इसमें लिवाकोविच एक बार नंबर-1 टीम के सामने दीवार बन गए और क्रोएशिया ने इस मुकाबले को पेनल्टी में 4-2 से जीत लिया।
ब्राजील और क्रोएशिया की स्टार्टिंग-11
ब्राजील टीम: एलिसन (गोलकीपर), नेमार, रिचार्लिसन, एडर मिलिटाओ, थियागो सिल्वा, मार्क्विनहोस, डेनिलो, कासेमिरो, लुकास पिक्वेटा, विनिसियस जूनियर और राफिन्हा.
क्रोएशिया टीम: डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर), लुका मोड्रिच, बोर्ना सोसा, इवान पेरिसिच, देजन लॉरेन, माटेओ कोवासिच, आंद्रेज क्रामरिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, मारियो पासालिच, जोस्को ग्वार्दिओल और जोसिप जुरानोविच.