जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञान बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस और दमकलकर्मियों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. आग एक कोचिंग सेंटर में लगी थी. छात्रों ने रस्सियों के सहारे कूदकर अपनी जान बचाई. इस प्रयास में 4 छात्रों के घायल होने की भी खबर है. हालांकि, चोट गंभीर नहीं है. कुछ ही देर में आग पर अब काबू पा लिया गया.

दिल्ली डीसीपी सुमन नलवा ने घटना के बारे में बताया, ‘घायल कुछ छात्रों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया. हालांकि, किसी तरह के गंभीर नुकसान या किसी के जीवन के लिए खतरा उत्पन्न नहीं हुआ. बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बिजली के एक मीटर में आग लगी थी.
ये भी पढ़ें-तो क्या बृजभूषण शरण सिंह को मिल गई क्लीन चिट ?
हालांकि, आग बड़ी नहीं थी, महज एक मीटर में फैल गई थी. लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे घबड़ा गए और बिल्डिंग के पीछे के रास्ते से नीचे उतरने का प्रयास करने लगे. रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरने में 4 छात्र घायल हुए. हालांकि आग से कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. छात्रों को मामूली चोटें आई हैं.’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
