जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी बचे हैं. शुक्रवार को 11 जिलों की 58 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन प्रक्रिया में शामिल लोगों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा. शायद यह पहला मौका हो जब नामांकन के समय कोई भी प्रत्याशी अपनी ताकत नहीं दिखा पाएगा. प्रत्याशी को नामांकन के समय अपने साथ सिर्फ दो साथियों को ले जाने की छूट दी जायेगी.
शुक्रवार 14 जनवरी को शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी. 27 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. जिस कमरे में नामांकन प्रक्रिया होगी वहां पर एक वीडियोग्राफर लगातार रहेगा. वह पूरी प्रक्रिया को रिकार्ड करेगा. जिस समय एक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहा होगा उस समय दूसरा प्रत्याशी भी उस कमरे में दाखिल नहीं हो सकेगा.

उत्तर प्रदेश के जिन 11 जिलों में कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है उनमें मेरठ, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, हापुड़ और गाज़ियाबाद का नाम शामिल है. इन जिलों में 10 फरवरी को मतदान होगा.
नामांकन के बाद कोई भी प्रत्याशी रोड शो नहीं कर सकेगा. सिर्फ डोर टू डोर सम्पर्क की छूट दी गई है लेकिन इस सम्पर्क में भी पांच से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.
यह भी पढ़ें : भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर भी मिलाने वाले हैं अखिलेश यादव से हाथ
यह भी पढ़ें : शराबबंदी क़ानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट की नीतीश सरकार को फटकार
यह भी पढ़ें : इलाज के लिए किसान ने बेची 50 एकड़ ज़मीन, आठ करोड़ के खर्च के बाद भी लील गया कोरोना
यह भी पढ़ें : BJP की टेंशन है कि कम ही नहीं हो रही
यह भी पढ़ें : क्या कांशीराम का मूवमेंट बसपा से सपा की तरफ ट्रांसफर हो रहा है !
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
