जुबिली स्पेशल डेस्क
नोएडा/लखनऊ। दिवाली और छठ पर्व करीब आते ही दिल्ली-NCR से अपने गृह जनपद लौटने वालों की भीड़ तेज हो गई है। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बसों और ट्रेनों दोनों में भारी दबाव देखने को मिल रहा है।
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए जाने वाली बसों के किरायों में कई गुना इजाफा हो गया है।
बसों का किराया 7 गुना तक बढ़ा
- निजी एसी बस ऑपरेटरों ने बताया कि यात्रियों की भारी मांग के कारण किराया बढ़ाना मजबूरी बन गया है।
- नोएडा से लखनऊ का किराया सामान्य दिनों में 600–700 रुपये था, जो अब 5,000 रुपये तक पहुंच गया है।
- कानपुर का किराया 700–900 रुपये से बढ़कर अब 3,500 रुपये हो गया है।
- वाराणसी के लिए किराया 5,770 रुपये,
- गोरखपुर के लिए 7,304 रुपये,
- और प्रयागराज के लिए 7,350 रुपये तक पहुंच गया है।
- 18, 19, 21 और 22 अक्टूबर की अधिकांश बसें पूरी तरह फुल बुक हैं। बुकिंग साइट्स के अनुसार, अंतिम समय में किराया और बढ़ सकता है।
नोएडा से 305 साधारण बसें चल रहीं
यूपी परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से वर्तमान में 305 साधारण बसें संचालित की जा रही हैं।
त्योहारों में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें भी लगाई जा रही हैं। निगम के पास फिलहाल अपनी एसी बसें नहीं हैं, लेकिन अन्य डिपो की एसी बसें नोएडा रूट से होकर गुजरेंगी।
ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी, स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
त्योहारों के इस मौसम में ट्रेनें भी पूरी तरह भरी हुई हैं। अधिकांश रूटों पर कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है और वेटिंग लिस्ट तेजी से बढ़ रही है।
रेलवे ने भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है, हालांकि फिलहाल स्टेशन पर भारी भीड़ और लंबी कतारें आम दृश्य बन चुके हैं।
त्योहारों में सफर हुआ मुश्किल
यात्रियों का कहना है कि हर साल त्योहारों के दौरान यह स्थिति बनती है। बसों और ट्रेनों दोनों में ब्लैक टिकटिंग और ओवरचार्जिंग आम हो चुकी है। ऐसे में सरकार और परिवहन विभाग से यात्रियों को राहत देने के उपायों की उम्मीद है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
