जुबिली स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान में एक महिला पर क्रुर हमला हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है महिला पर पुरुषों का एक समूह हमला करता है।
इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट करता है और तीन घंटे तक उसको नोंचते रहे और उछालते रहे। ये महिला कोई और नहीं बल्कि मशहूर महिला टिक टॉक स्टार है और उसकी अच्छीखासी लोकप्रियता है लेकिन उसके साथ पाकिस्तान में हैवानियत का खेल खेला गया।
पूरा घटना लाहौर के ग्रेटर इकबाल पार्क की बतायी जा रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। मामला 14 अगस्त का है जब मशहूर टिकटाक स्टार आजादी का जश्न मना रही थी तभी उसके साथ इस तरह की वारदात हुई है।

उसके कपड़े फाड़ दिये गए। घटना को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो महिला अपने कुछ दोस्तों के साथ मीनार-ए-पाकिस्तान के पास एक वीडियो शूट कर रही थी तभी इसी दौरान लोग उसका वीडियो बनाने लगे लेकिन हद तब हो गई जब 300 से 400 लोग वहां पहुंच गए और वे हमारे ऊपर आ गए और सेल्फी लेने लगे।

सेल्फी की आड़ में उसके साथ गंदा बर्ताव किया गया। महिला के अनुसार ये लोग मेरे ऊपर आने लगा और मेरे पास जान बचाने के लिए एक ही विकल्प था कि पानी में कूद जाऊं लेकिन बहुत ऊंचाई वाली जगह होने के नाते मैं कूद नहीं सकी। वे मुझे 3 घंटे तक नोचते रहे।महिला ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने आरोप लगाया है कि करीब 400 लोगों के झुंड ने उस पर हमला किया।
महिला ने बयां किया दर्द
पीडि़ता ने कहा है कि उसने मामले की जानकारी पुलिस को फोन पर दी थी लेकिन मौके पर कोई नहीं आया है। उसने साफ कहा कि पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है। उसने आगे कहा कि जब एक औरत को सरेआम ऐसा किया जाता है तो उसके पास कुछ नहीं बचता।
मैं अल्लाह से यही दुआ कर रही थी कि मुझे जमीन में समा लो। मेरे शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं है जहां पर निशान नहीं है। क्या पाकिस्तान की बेटी होने का यही नतीजा है। मेरे कपड़े को उतार दिया गया जबकि मैं उसे जीभरकर देख भी नहीं सकी थी। एक शख्स मेरे कपड़े उतार रहा था और दूसरा मेरे ऊपर फेंक रहा था।
इस पूरी घटना पर सोशल मीडिया में नाराजगी देखने को मिल रही है और लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।ये वीडियो पाकिस्तान में #minarpakistan और #minar400 के हैशटैग के साथ ट्रेंड करता रहा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
