न्यूज़ डेस्क
फिरोजपुर। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के जस्टिस जतिन्द्र सिंह की अदालत में पायल पुत्री चरण सिंह ने एक याचिका दायर कर अपने पति राहुल कुमार तथा अपनी सुरक्षा की मांग की है।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने फाजिल्का के एसएसपी व सदर थाना पुलिस को प्रेमी जोड़े को सुरक्षा देने के निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़े: होमगार्ड विभाग का काला सच, वीडियो में जाने पूरी दास्तां

ये भी पढ़े: सियासी गिद्धों के लिए मसालेदर टॉपिक है वशिष्ठ नारायण सिंह की मौत
पायल पुत्री चरण सिंह निवासी मोहल्ला सुभाष नगर तहसील पटियाली जिला कासगंज उत्तर प्रदेश ने यूपी से आकर राहुल कुमार पुत्र राज कुमार निवासी बुर्जमुहार कॉलोनी से प्रेम विवाह पंचकूला के एक मंदिर में किया। पायल के परिवार वाले इस शादी से नाखुश थे।
वहीं पायल व राहुल ने सदर थाना के एडीशनल एसएचओ से मिलकर अपनी सुरक्षा की मांग की व थाने में अपने बयान दिए। सदर थाना पुलिस द्वारा अब उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। प्रेमी जोड़े को सुरक्षित घर भेज दिया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
