जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम के SPR रोड पर फायरिंग की घटना सामने आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं, हालांकि राहत की बात यह रही कि राहुल को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया?
राहुल फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है, और वे गुरुग्राम के फाजिलपुर झारसा गांव के रहने वाले हैं। वे न सिर्फ एक लोकप्रिय हरियाणवी सिंगर हैं बल्कि एक जाने-माने रैपर भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म “कपूर एंड सन्स” के हिट गाने “लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल” से खास पहचान हासिल की।
उनके मशहूर गानों में लाला लोरी, 32 बोर (जिसमें एल्विश यादव भी नजर आए), हरियाणा रोडवेज, मिलियन डॉलर, बिल्ली बिल्ली, जिम्मी चू और टू मैनी गर्ल्स शामिल हैं।
राजनीति में भी आज़माया था हाथ
राहुल ने 2024 में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली।
कोबरा कांड से भी जुड़ा था नाम
2023 में नोएडा में हुए कोबरा कांड में राहुल का नाम एल्विश यादव के साथ सामने आया था। उनके एक म्यूजिक वीडियो में दो सांपों के इस्तेमाल को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि राहुल ने सफाई दी थी कि सांप केवल शूटिंग के लिए लाए गए थे।
लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर
राहुल फाजिलपुरिया अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पास कई महंगी स्पोर्ट्स कारें हैं और वह भारत के साथ-साथ यूके और कनाडा में भी लोकप्रिय हैं।