जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मंगलवार देर रात बर्थडे पार्टी मना रहे बेटे के सिर से रिश्तेदारों ने ही पिता का साया छीन लिया। दरअसल मंगलवार को छोटा खुदागंज के रहने वाले 22 वर्षीय सुनील अपने बेटे का जन्मदिन मना रहे थे।
कार्यक्रम में उनके रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था। इसी दौरान सब लोग मिल कर डांस कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लोग आपस में मारपीट करने लगे। इस दौरान मारपीट में घायल सुनील ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार सुबह शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मंगलवार की रात ही सीओ सिटी ने कोतवाली पुलिस के साथ मिल कर घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस ने मृतक के मौसेरे भाई की तहरीर पर मोहल्ले के 6 लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि मामले के आरोपी भी मृतक के रिश्तेदार लगते हैं। सभी लोग एक ही मोहल्ले में साथ में रहते थे। खबर लिखे जाने तक हत्या की स्तिथि स्पष्ट नहीं हो सकी और किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
