
न्यूज़ डेस्क
गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में एक बेटे और पिता के रिश्ते की मर्यादा को भूलकर दोनों ने अपने लोगों के साथ मिलकर एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडे चलाए। मिली जानकारी के मुताबिक ज़मीनी विवाद को लेकर दोनों ने ऐसा किया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मामला खजनी क्षेत्र के पड़ियापार का है। जहां ज़मीन के बटवारे को लेकर एक पिता और पुत्र आपस में भिड गये उसके बाद दोनों तरफ से लोगों ने आकर मामला और बिगाड़ दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में करीब आधे दर्ज़न से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हुए है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
