न्यूज डेस्क
बुलंदशहर के स्याना में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद हुई हिंसा और इसमें एक पुलिस अधिकारी सुबोध कुमार सिंह की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा महकमा सवालों के घेरे में आ गया था। लेकिन योगी सरकार ने इससे मामले से सबक नहीं लिया और इस तरह के घटनाएं अभी भी जारी है।
फतेहपुर जिले में एक मदरसे के पास गोवंश के अवशेष मिलने से बवाल का मामला सामने आया है। यहां आक्रोशित भीड़ ने मदरसे में तोड़फोड़ की और भवन में आग लगा दिया। हालांकि, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर माहौल पर काबू पाया है।
तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। डीएम और एसपी गांव में कैंप कर रहे हैं। पुलिस ने अराजकतत्वों को चिन्हित करने में जुटी है। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार, यह बवाल पुलिस की लापरवाही के चलते हुआ है।

मामला कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत बेहटा गांव का है। जहां सोमवार शाम गांव में स्थित मदरसे के पीछे तालाब के पास गोवंश अवशेष बरामद हुआ था। इससे लोग आक्रोशित हो उठे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अवशेष को गड्ढे में दबवा दिया था।
मंगलवार को एक बार फिर उसी जगह अवशेष बरामद हुए। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। लाठी डंडा लेकर मदरसे में पहुंच गए और तोड़फोड़ के बाग आग के हवाले कर दिया। इस दौरान भीड़ ने गांव के मदरसे पर पथराव भी किया।
सूचना पाकर मौके पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को मौके से खदेड़ दिया। वहीं डीएम संजीव सिंह व एसपी रमेश मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा ले रहें हैं। लेकिन गांव में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
बताते चले कि बुलंदशहर में स्याना कोतवाली क्षेत्र के महाव गांव में गन्ने के खेत में बड़े पैमाने पर गोकशी के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों के साथ हिंदू संगठनों का आक्रोश फूट गया।
यहां घटनास्थल पर पहुंची गुस्साई भीड़ ने अवशेषों को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा और इसके बाद स्याना बुलंदशहर हाईवे स्थित चिंगरावठी पुसिल चौकी के निकट हाईवे पर जाम लगा दिया। यह लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ ने पुलिस चौकी में घुसकर तोडफ़ोड़ की और चौकी का सामान बाहर निकाल कर आग के हवाले कर दिया।
गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने इसके बाद हवा में फायरिंग की, जिससे आक्रोशित भीड़ ने स्याना कोतवाल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर हमला बोल दिया। इसमें उनकी मौत हो गई। लाठीचार्ज से गुस्साई भीड़ ने चौकी के बाहर खड़े दर्जनों वाहनों में आग लगा दी।इस मामले में योगी सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी। बीजेपी सरकार पर आरोप लगा था कि वे बजरंग दल से जुड़े आरोपियों को बचा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
