जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मानसून सत्र में पास किए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध हो रहा है। संसद में उस वक्त विरोध किया गया जब एक कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंचे थे।
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह और लोकसभा सांसद भगवंत मान तख्ती लेकर विरोध करने लगे. इस दौरान सदन में लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी मौजूद थे।
बहरे कानो को सुनाने के लिये तानाशाह सरकार को जगाने के लिये संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो। pic.twitter.com/X8MF2pxnad
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 25, 2020
आप नेता सिंह और मान लगातार नारे लगा रहे थे। दोनों नेता लगातार – ‘किसान विरोधी काला कानून वापस लो, एमएसपी की गारंटी दो। पूंजीपतियों के लिए बनाए गए काले कानून को वापस लो’ कह रहे थे।’ राज्यसभा सांसद सिंह ने इस दौरान कहा ‘किसानों को आतंकवादी कहना बंद करो।’

दूसरी ओर संगरूर से लोकसभा सांसद मान ने कहा ‘प्रधानमंत्री जी लाखों किसान ठंड में ठिठुर रहे हैं. अन्नदाता मर रह हैं सर. तीनों कानून वापस ले लीजिए.’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				