न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उनके परिवार की सम्पत्ति में पांच साल में 100 फीसदी का इजाफा हुआ है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो रहा है। सीएम फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरने के दौरान चुनाव आयोग में अपनी चल-अचल संपत्ति से जुड़ा हलफनामा दायर किया।
अगर साल 2014 में चुनाव आयोग को दिए उनके संपत्ति के ब्यौरे की तुलना की जाए तो इन पांच वर्षों में उनकी सम्पत्ति में जबर्दस्त उछाल आया है।
फडणवीस की पत्नी अमृता मुंबई एक्सिस बैंक की वाइस प्रेजिडेंट और पश्चिमी इंडिया की कॉर्पोरेट हेड हैं।
वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सीएम की संपत्ति में यह बढ़ोतरी शहर में प्रॉपर्टी के रेट में आए उछाल की वजह से हुई है।
सीएमओ की ओर से कहा गया है, ‘साल 2014 के 1.81 करोड़ रुपये की तुलना में उनकी संपत्ति आज 3.78 करोड़ रुपये के बराबर है। ऐसा मुख्यत: जमीन की कीमतें बढऩे की वजह से हुआ है। इसी तरह अृमता की संपत्ति भी 2014 के 42.60 लाख रुपये से बढ़कर 99.3 लाख रुपये हुई है।’
बयान में आगे कहा गया है कि वर्ष 2014 में सीएम फडणवीस के पास 50,000 रुपये नगद थे जो 2019 में घटकर महज 17,500 रुपये रह गए। इसी तरह उनकी पत्नी के पास 12,500 रुपये हैं, जबकि 2014 में ये 20 हजार थे।
वहीं फडणवीस के बैंक में जमा पूंजी भी पांच साल में 1,19,630 रुपये से बढ़कर 8,29665 रुपये हो गई है। ऐसा उनकी सैलरी और भत्तों में बढ़ोतरी की वजह से हुआ है।
इसी तरह फडणवीस की पत्नी के बैंक में 2014 के 1,00,881 रुपयों की जगह 2019 में बढ़कर 3,37,025 रुपये हो गए। अमृता ने शेयर मार्केट में भी काफी निवेश किया है और उसकी कीमत 2014 के 1.66 करोड़ से बढ़कर 2.33 करोड़ रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें : बिहार एनडीए में क्यों मचा है घमासान
यह भी पढ़ें : योगी सरकार में किसानों को जेल क्यों
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

