जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई।महाराष्ट्र में सत्ता बदल चुकी है। बीजेपी ने वहां पर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को स्वीकार उनको सीएम बना डाला है। इसके बाद से लगातार शिवसेना को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है।
राजनीतिक गलियारे में कहा जा रहा है कि बीजेपी की लगातार कोशिश है कि शिवसेना को किसी तरह से कमजोर किया जाये और सारी ताकत शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की दी जाये।
अब खबर मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से संपर्क किया है और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को मंत्रिमंडल में शामिल होने का एक बड़ा ऑफर दे डाला है।
बीजेपी के इस कदम से ठाकरे परिवार के वजूद को कम करने की कोशिश भी बताया जा रहा है। वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे न तो विधायक और न एमएलसी लेकिन फिर भी बीजेपी चाहती है वो मंत्री बनाये जाये। माना जा रहा है कि बीजेपी एक रणनीति के साथ महाराष्ट्र राजनीति में अपने कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।

राजनीतिक के जानकारों की माने तो बीजेपी का ये कदम शिवसेना में ठाकरे परिवार के प्रभाव को कम करने की एक और कोशिश हो सकती है। कहा तो ये भी जा रही है कि अमित ठाकरे पर दांव शिवसेना को कमजोर किया जा सके और उसका पूरा फायदा बीजेपी उठाना चाहती है। बीते कुछ वर्षों में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को शिवसेना की कमान संभालने के लिए तैयार किया गया है। ऐसे में अमित को कैबिनेट में लाने के कदम को आदित्य पर दबाव बनेगा और सियासत में उनको सीधी चुनौती मिलना तय माना जा रहा है।
वहीं दोनों युवा चेहरे हैं और जनता के बीच अपनी अच्छी पकड़ बना सकते हैं। वहीं इस पूरे मामले पर एमएनएस नेताओं ने कुछ जानकारी देने से मना कर दिया क्योंकि उनको ऐसे किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं थी। वहीं बीजेपी भी अभी इस पर खुलकर बात नहीं कर रही है। दूसरी तरफ मनसे की तरफ से खबर आ रही है कि राज ठाकरे ने शायद इस ऑफर को ठुकरा दिया है। हालांकि इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
