लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 45 जिलों के खिलाड़ी 41वीं सब जूनियर, नौवीं कैडेट एवं 42वीं सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में न सिर्फ 94 स्वर्ण पदकों के लिए दमखम दिखाएंगे, बल्कि उनके सामने उत्तर प्रदेश टीम में जगह बनाने की भी चुनौती होगी।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा इस चैंपियनशिप का आयोजन 6 से 8 नवंबर 2025 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में किया जा रहा है। चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर आज प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का वजन किया गया।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू व सचिव राजकुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ सहित 45 जिलों के 800 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गो के खिलाड़ी क्योरगी (फाइट) व पूमसे (फॉर्म) की स्पधार्ओं में 94 स्वर्ण, 94 रजत व 188 कांस्य पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे। चैंपियनशिप में बालक व बालिका वर्गो में क्योरगी में सब जूनियर में 14-14, कैडेट में 10-10 और सीनियर में 8-8 जबकि पूमसे में 30 श्रेणियों में स्पर्धाएं होंगी।
चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता आगामी राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप, राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो चैंपियपनशिप और आगामी राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर फ्रेशर ग्रुप के मुकाबलों में हरदोई के यशकांत, लखीमपुर के नवराज सिंह व लखनऊ के शिवम सिंह ने स्वर्ण जीते। उन्नाव के संदीप द्विवेदी, लखनऊ के आरव साहू व बरेली के आरब दास ने रजत जबकि उन्नाव के करन शर्मा व अक्षत प्रताप व लखनऊ के मोहम्मद अर्श ने कांस्य पदक हासिल किए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
