न्यूज़ डेस्क
मेक्सिका सिटी। मेक्सिको ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका उसके वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाता है तो इससे अमेरिका में प्रवासियों की केवल संख्या बढ़ेगाी और अर्थव्यवस्था एवं नौकरियों पर भी इसका असर पड़ेगा।
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका 10 जून से मेक्सिको से आयातित होने वाली सभी वस्तुओं पर 5 प्रतिशत शुल्क लगाएगा।

अमेरिकी नेता के अनुसार अगर मेक्सिको अवैध आव्रजन संकट पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई नहीं करता है तो अक्तूबर तक शुल्क को 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।
मेक्सिको के विदेशी मामलों, अर्थव्यवस्था एवं कृषि मंत्रालय ने एक संयुक्त बयान में यह चेतावनी दी है, “अगर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाता हे तो प्रवासियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी ओर दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाएं विदेशों में कम प्रतिस्पर्धी बन जाएगी और घरेलू स्तर पर इसकी समृद्धि में कमी आएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
