जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब में इस वक्त काफी तनाव है। इस तनाव की वजह है खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह। पहले कल खबर आई थी कि पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह को अपनी गिरफ्त में ले लिया था लेकिन अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है।
उसके पकड़े जाने को लेकर पंजाब पुलिस ने न तो इस बात की पुष्टि की और न ही इनकार किया कि अमृतपाल सिंह को पकड़ा गया था या नहीं। हालांकि मौजूदा स्टेटस यह है कि वह भगोड़ा है और पंजाब पुलिस को उसकी तलाश है।
शनिवार शाम को ये बताया जा रहा था कि उसे पकड़ लिया गया है लेकिन अब कहा जा रहा है कि पंजाब पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अब भी वो फरार है। इतना ही नहीं पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं लिया जा सक है।
वहीं पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में इस पूरे मामले पर जानकारी दी है कि अमृतपाल अभी फरार है। इसके बाद हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगायी है। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि 80 हजार पुलिस वाले क्या कर रहे थे?

इस पर पंजाब पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अमृतपाल पर NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है।पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल है. इस पर जस्टिस एनएस शेखावत ने पूछा कि अमृतपाल सिंह पर NSA क्यों लगाया गया है?
वहीं आगे कहा कि उसे पकडऩे के लिए ऑपरेशन चलाया गया लेकिन इसके बावजूद अमृतपाल कैसे फरार हो गया। वहीं सभी लोग गिरफ्तार किये गए थे लेकिन वो कैसे फरार हो गया। कोर्ट ने आगे कहा कि पुलिस जो कहानी बता रही उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।सुनवाई के दौरान जस्टिस एनएस शेखावत ने कहा कि अगर वह इतनी सुरक्षा के बीच भाग निकला, तो यह खुफिया विफलता है. वह पूरे हथियार के साथ काफिले में जा रहा था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
