जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई के मलाड इलाके में ऑनलाइन मंगाई गई ऑइसक्रीम में इंसान की कटी हुई उंगली मिलने की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. यह आइसक्रीम ब्रेडोन फेराओ (26) नाम के एक डॉक्टर ने मंगाई थी. कटी उंगली मिलने पर डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. घटना की जानकारी सामने आने के बाद आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी Yummo Ice Cream पर सवाल खड़े हो गए हैं. अब खुद कंपनी की ओऱ से बयान जारी कर सफाई दी गई है.

कंपनी की ओऱ से बयान जारी कर कहा गया है, ” हमें कल (बुधवार) को एक ग्राहक की शिकायत मिली कि उन्हें डिलीवरी पार्टनर द्वारा मंगाए गए हमारे एक प्रोडक्ट में बाहरी वस्तु (फॉरेन ऑब्जेक्ट) मिला है. प्रोडक्ट की क्वालिटी और सेफ्टी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम इस मामले पर ध्यान दे रहे हैं. इस बीच मुद्दे को आगे बढ़ाया गया है, और ग्राहक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
कंपनी ने आगे कहा, ”हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. हमने थर्ड-पार्टी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी में निर्माण कार्य रोक दिया है. हमने उस फैसिलिटी को अलग-थलग कर दिया है.”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
