न्यूज डेस्क
खाने के बाद मुंह से दुर्गन्ध न आए, इसलिए माउथ फ्रेशनर्स का खाने के बाद प्रयोग किया जाता है। खाने के बाद माउथ फ्रेश रखने का सबका अपना तरीका होता है जैसे पान, सुपारी, सौंफ आदि।
अपने घर पर तो किसी भी तरीके से इनका सेवन किया जाए तो कोई अधिक नोटिस नहीं करता पर जब कभी आप रेस्तरां, पार्टी या किसी के घर अतिथि बन डिनर पर जाते हैं तो इन्हें सलीके से खाया जाये तो शिष्टता का आभास होता है। यह भी टेबल मैनर्स का एक जरूरी हिस्सा है।

माउथ फ्रेशनर्स लेने से पहले ध्यान दें कुछ बातों पर:-
- माउथ फ्रेशनर्स लेने से पहले अपने पास एक नैपकिन जरूर रखें। यह मुंह- हाथ साफ करने के काम आता है।
- माउथ फ्रेशनर्स लेते समय चम्मच से उन्हें उठायें। हाथ से उठाना अशिष्टता को दर्शाता है और बाकी का जूठा होने का खतरा भी रहता है।
- जब आप माउथ फ्रेशनर्स चम्मच से उठा रहे हैं तो उसे चम्मच से मुंह में सीधा न डालें। चम्मच जूठा हो सकता है जिससे बाकी लोग उस चम्मच का प्रयोग नहीं कर सकते। चम्मच से माउथ फ्रेशनर्स हाथ में लेकर मुंंह में डालें।
- जिस हाथ से माउथ फ्रेशनर्स मुंह में डालें, ध्यान रखें वह हाथ साफ होना चाहिए।
- खाते समय किसी से बात न करें ताकि सौंफ, सुपारी या पान खाते समय सामने वाले पर मुंह से उछल कर गिर न जाएं।
- पान खाने से पूर्व नजर दौड़ा लें कि पीकदान कहां रखा है ताकि जरूरत पड़ने पर उसका आसानी से लाभ उठा सकें। पान सलीके से उठायें और मुंह में डालते ही उंगलियों को नैपकिन से साफ कर लें ताकि आपके कपड़ों पर दाग न लग जाए।
- सौंफ और मिश्री को साथ न मिलाएं। उठाते समय ध्यान दें कि वे अलग ही रहें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
