
न्यूज डेस्क
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। इस कार्रवाई में सेना की 34 आरआर टुकड़ी और एसओजी शोपियां एक साथ लगी थीं।
सेना को गहंड इलाके में दो आतंकियों के घिरे होने की सूचना मिली थी, इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी।
सेना के जवानों ने आतंकियों को चारों ओर से घेरकर कार्रवाई की। आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी आतंकियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
