जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की जनता को त्योहारों से पहले बड़ा झटका लगा है। राज्य सरकार ने नए बिजली कनेक्शन के मीटर रेट में 6 गुना से अधिक बढ़ोतरी कर दी है। अब उपभोक्ताओं को एक नए मीटर के लिए ₹1,032 की बजाय ₹6,400 तक देने होंगे।

बिजली विभाग ने बदले रेट
ऊर्जा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, ऊर्जा निगम (UPPCL) ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली मीटर की दरों में संशोधन किया है। पहले एक फेज़ मीटर का रेट ₹1,032 था, जिसे अब बढ़ाकर ₹6,400 कर दिया गया है। तीन फेज़ मीटर का रेट भी ₹2,200 से बढ़ाकर ₹11,000 तक कर दिया गया है।
बढ़े रेट से उपभोक्ताओं में नाराजगी
बिजली दरों में बढ़ोतरी के बाद अब मीटर रेट में इतना बड़ा इजाफा होने से आम उपभोक्ताओं में नाराजगी है। ग्रामीण इलाकों में नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं पर इस फैसले का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। कई लोगों ने इसे “त्योहार से पहले महंगाई का तोहफा” बताया है।
बिजली विभाग ने दी सफाई
इस बढ़ोतरी पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि नए रेट्स “मीटर की गुणवत्ता और मेंटेनेंस लागत बढ़ने” के कारण तय किए गए हैं। साथ ही, अब जो मीटर लगाए जा रहे हैं, वे स्मार्ट और प्री-पेड प्रकार के हैं, जिनकी कीमत पहले वाले साधारण मीटरों से कहीं अधिक है।
उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा भार
नए रेट लागू होने के बाद जो भी उपभोक्ता नया बिजली कनेक्शन लेंगे या पुराना मीटर बदलवाएंगे, उन्हें यह नया शुल्क देना होगा। बिजली विभाग का दावा है कि यह बदलाव पारदर्शिता और बिलिंग की सटीकता बढ़ाने के लिए किया गया है, लेकिन उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार को गरीब वर्ग के लिए कुछ राहत देनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी ने पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, 9 महिलाएं शामिल
विपक्ष का हमला
विपक्षी दलों ने इसे “जनविरोधी फैसला” बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि जब जनता पहले से महंगाई से जूझ रही है, तब बिजली मीटर के दामों में इतना बड़ा इजाफा जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने जैसा है।
-
पुराने मीटर रेट: ₹1,032
-
नए मीटर रेट: ₹6,400
-
तीन फेज मीटर: ₹11,000 तक
-
बढ़ोतरी का कारण: स्मार्ट मीटर और रखरखाव लागत
-
असर: नए कनेक्शन लेने वालों की जेब पर अतिरिक्त बोझ
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
