जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। शुक्रवार (8 अगस्त) को आयोग ने घोषणा की कि पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों, मतगणना कर्मियों, माइक्रो ऑब्जर्वरों और अन्य चुनावी स्टाफ को अब पहले से अधिक भुगतान मिलेगा।
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पीठासीन अधिकारियों को
पहले पीठासीन अधिकारियों (Presiding Officer) को प्रतिदिन 350 रुपये मिलते थे, लेकिन अब इसमें 150 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए 500 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।
किसका कितना बढ़ा मानदेय
-
पीठासीन अधिकारी – पहले ₹350 प्रतिदिन → अब ₹500 प्रतिदिन
-
पॉलिंग ऑफिसर – पहले ₹250 प्रतिदिन → अब ₹400 प्रतिदिन (₹150 की बढ़ोतरी)
-
काउंटिंग असिस्टेंट – पहले ₹250 प्रतिदिन → अब ₹450 प्रतिदिन
-
चौथी श्रेणी कर्मचारी – पहले ₹200 प्रतिदिन → अब ₹1000 एकमुश्त
-
उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सीएपीएफ कर्मी, सेक्टर अधिकारी – मानदेय में वृद्धि (दरें अलग से तय)
भोजन और जलपान भत्ता भी बढ़ा
आयोग ने मतदान और मतगणना ड्यूटी के दौरान मिलने वाले भोजन और जलपान की दरों में भी वृद्धि की है, ताकि ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
यह फैसला चुनावी तैयारी में जुटे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और उनके काम के प्रति प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लिया गया है।