Wednesday - 10 January 2024 - 3:04 PM

मेजबानी की भूमिका के लिए तैयार है इकाना स्टेडियम

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ क्रिकेट का नया गढ़ बनता नजर आ रहा है। भले ही यहां पर कोरोना की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका का वन डे मैच नहीं हो सका हो लेकिन अब यहां पर आईपीएल के मुकाबले भी हो सकतेहैं।

दरअसल संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ की टीम खरीदी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इकाना स्टेडियम लखनऊ की टीम का घरेलू मैदान बन सकता है। हालांकि आईपीएल से पहले यहां पर भारत और श्रीलंका के बीच अगले साल 18 मार्च को टी-20 मैच खेला जायेगा। अब इकाना आईपीएल मैचों की मेजबान भी करता नजर आ सकता है। बीसीसीआई ने तय किया था कि आईपीएल के अगले सत्र में दो और टीमें बढ़ायी जायेगी। इसके बाद सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नई टीम का ऐलान कर भी दिया है।

दुबई में ऑक्शन के दौरान आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ पर 7090 करोड़ की बोली लगाकर लखनऊ की टीम खरीदी है। संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने इससे पहले साल साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स खरीदी थी।

इस टीम ने दो साल आईपीएल में भाग लिया और एक फाइनल भी खेला है। उधर लखनऊ की टीम खरीदने पर संजीव गोयनका ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आईपीएल में वापसी करके बेहद खुश हैं। यह इंतजार काफी लंबा था। इस बोली के लिए हमने काफी प्लान किया था। मैं लीग में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा। यह वापसी बेहद सुखद है।

आईपीएल में लखनऊ की टीम होने से इकाना स्टेडियम में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खेलते नजर आयेगे। माना जा रहा है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम को इकाना स्टेडियम लखनऊ की टीम का होम ग्राउंड हो सकता है। इकाना स्पोर्ट्स सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा का कहना है कि हम किसी भी बड़े आयोजन के लिए तैयार है। आईपीएल में लखनऊ की टीम होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की ।

इकाना स्टेडियम पर एक नजर

यूपी में क्रिकेट की बात जब भी होती है तो कानपुर के ग्रीन पॉर्क स्टेडियम का नाम सबसे ऊपर आता है लेकिन इकाना स्टेडियम के बनने के बाद क्रिकेट का नया गढ़ लखनऊ बनता दिख रहा है।

दरअसल लखनऊ का अटल इकाना स्टेडियम उच्चस्तरीय सुविधाएं और शानदार आउटफील्ड की वजह से न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

हालांकि यहां पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 का मुकाबला खेला जा चुका है। इसके आलावा अफगान टीम ने इसे अपना घरेलू मैदान बनाया था और यहां पर अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आयोजन किया जा चुका है।

इतना ही नहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होते-होते रह गया था।हालांकि यहां पर भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिल टीमों के बीच भी इसी साल सीरीज खेली गई थीद्घ

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 1994 में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इकाना में आईपीएल के मैचों का भी आयोजन हो सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com