जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के आगरा कानपुर हाईवे पर आज सुबह भीषण हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये हादसा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित मंडी समिति के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में झारखंड नंबर की एक स्कार्पियो, कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। इसके बाद जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को एसएन इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस को लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस मामलें एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि टूंडला की ओर से झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरा जा रही थी। अचानक स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा घुसी। और कंटेनर से जा टकराई।
ये भी पढ़े : ममता हुईं घायल, कहा-मुझ पर हमला हुआ, देखें वीडियो
ये भी पढ़े : ‘देवभूमि’ में शुरू हुआ तीरथ राज
मृतकों की पहचान की जा रही है। प्रथम प्रथम दृष्टया ड्राइवर को झपकी आने की वजह से होने की आशंका है। स्कॉर्पियो का नंबर जेएच 13 डी 5029 है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
