जुबिली न्यूज डेस्क
भयानक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के कच्छ में जखाऊ तट के जरिये समुद्र से भूमि पर प्रवेश किया. इसके साथ ही तबाही शुरू हो गई और हवा की रफ्तार 125 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई. भयंकर चक्रवात के चलते मांडवी, देवभूमि द्वारका सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई. आईएमडी के मुताबिक चक्रवात का केंद्र करीब 50 किलोमीटर की दायरे में फैला है.

मुंबई में चक्रवात बिपरजॉय का असर
मुंबई में चक्रवात बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है. समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. जानकारी के मुताबिक चक्रवात राजस्थान में प्रवेश करने वाला है. जिसको लेकर आईएमडी ने हाई अलर्ट जारी किया है.
गुजरात के कच्छ जिले में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. शहर में तेज़ हवाएं चल रही हैं. चक्रवात के प्रभाव से पेड़ उखड़ गए.गुजरात के द्वारका में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. वीडियो गोमती घाट से है.गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर जारी है. इसके चलते जखौ नलिया के पास जबरदस्त तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. हवा की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.
23 और ट्रेनों को किया गया रद्द
पश्चिम रेलवे ने बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनजर अगले तीन दिन एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेन रद्द करने की घोषणा की है. पश्चिम रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उसने एहतियात के तौर पर 23 और ट्रेनें रद्द की गई हैं. इसके अलावा तीन ट्रेनों को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया है. जबकि सात अन्य ट्रेन उनके तय स्टेशन की जगह दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी.
ये भी पढ़ेंं-टी स्पोर्ट्स इंडिया क्लब की टीम ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने की संभावना
आईएमडी ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बीती रात ढाई बजे नलिया से 30 किलोमीटर उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था. इसके उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ने और 16 जून की सुबह तक चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने और उसी शाम दक्षिण राजस्थान में चक्रवात के डिप्रेशन में जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-पीएनबी ने किया राजभाषा सम्मेलन और कार्यशाला का आयोजन
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
