जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर बीजेपी की सरकार संकट में नजर आ रही है।
हरियाणा में भाजपा सरकार को निर्दलीय विधायकों ने झटका दिया है। तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर किया है।
ऐसे में हरियाणा में बीजेपी की सरकार संकट में नजर आ रही है। रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के साथ निर्दलीय विधायक दादरी से सोमबीर सांगवान, पूंडरी से रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंधर ने बीजेपी से अपना हाथ खींच लिया है और कांग्रेस के समर्थन देने की घोषणा की है।
उनके इस फैसले से मौजूदा सरकार में संकट पैदा हो गया है। बीजेपी की सरकार गिर भी सकती है क्योंकि आंकड़े उनके कम हो गए है। कहा जा रहा है कि हरियाणा में सैनी सरकार संकट में है।
इस बाीच जेजेपी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने इस पूरे मामले पर बड़ा बयान दिया है।
खट्टर सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘बीजेपी की सरकार अगर अल्पमत में है तो उसे गिराने में हम बाहर से समर्थन करेंगे। अब ये कांग्रेस को सोचना है कि वो बीजेपी सरकार को गिराने के लिए कोई कदम उठाएगी या नहीं।
आज हम विपक्ष के तौर पर सरकार गिराने के पक्ष में हैं, लेकिन सरकार गिराने के लिए अब कांग्रेस को आगे बढ़ना है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक व्हिप की ताकत है तब तक हमारे सभी विधायकों को पार्टी के आदेश के अनुसार वोट डालना पड़ेगा।
देखना होगा कि हरियाणा में आगे क्या होता है लेकिन वहां पर बीजेपी की सरकार गिरने के आसार बढ़ गए हैं और कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रह है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
