जुबिली स्पेशल डेस्क
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल सीबीआई लगातार उनको गिरफ्तार कर चुकी है और लगातार उनसे पूछताछ हो रही है।
उधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए शिकंजा कस दिया है। लोकल रिपोर्ट के मुताबिक उनके कई जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है।
इतना ही नहीं ये छापेमारी उनके करीबियों के यहां भी मारी गई है। जानकारी के मुताबिक आरजी कर अस्पताल के डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसुन चटर्जी का घर और संदीप घोष के यहां पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ही उनके करीबी रहे हैं। ये छापेमारी कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार के मामले में की गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
