जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में आ गए हैं। उन्हें एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप के प्रचार से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म 1xBet से जुड़ा है, जिसका प्रचार धवन सोशल मीडिया पर करते रहे हैं।
धवन से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और हरभजन सिंह भी ईडी की पूछताछ का सामना कर चुके हैं। इसके अलावा विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज और उर्वशी रौतेला जैसे सितारों के नाम भी इस जांच से जुड़े हैं।
ईडी का आरोप और बड़ा खुलासा
ईडी का कहना है कि अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटों के जरिए अरबों रुपये की कमाई की गई। एजेंसी के अनुसार, कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र और दुबई में उनके सहयोगियों ने फर्जी ई-कॉमर्स कारोबार की आड़ में कई गेमिंग वेबसाइट चलाकर करीब 2,000 करोड़ रुपये की कमाई की।
ईडी ने विधायक केसी वीरेंद्र को अगस्त में सिक्किम से गिरफ्तार किया था। वह वहां एक कैसिनो किराए पर लेने पहुंचे थे। फिलहाल वह ईडी की हिरासत में हैं।
केंद्र सरकार ने हाल ही में असली पैसे वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बाद से ही ईडी अवैध सट्टेबाजी एप्स पर लगातार शिकंजा कस रही है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में असली पैसे वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद कई अवैध प्लेटफ़ॉर्म गुपचुप तरीके से सक्रिय हैं। ईडी की यह कार्रवाई ऐसे ही नेटवर्क पर शिकंजा कसने की कोशिश मानी जा रही है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शिखर धवन ईडी के सवालों का क्या जवाब देंगे और क्या यह मामला भारतीय क्रिकेट जगत के लिए नई मुश्किलें खड़ी करेगा। अब ये देखना होगा कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है।