जुबिली न्यूज डेस्क
ब्रिटिश पॉप स्टार एड शीरन (Ed Sheeran) और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का नया गाना ‘सैफायर’ (Sapphire) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। खास बात यह है कि इस गाने में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी कैमियो करते नजर आए, जिसने कुछ ही सेकेंड में फैंस का दिल जीत लिया।

इंडिया में शूट हुआ एड शीरन का नया गाना ‘सैफायर’
गाने ‘सैफायर’ की शूटिंग एड शीरन की हालिया इंडिया ट्रिप के दौरान हुई थी। इसमें भारत की खूबसूरत लोकेशन्स को दिखाया गया है – जैसे कि सड़कों पर घूमते एड शीरन, समुद्र किनारे का नज़ारा और भारतीय युवाओं के साथ फुटबॉल खेलते हुए कई इमोशनल सीन। वीडियो में लोकल लोगों की भागीदारी भी देखने को मिलती है, जो इसे और दिलचस्प बना देती है।
अरिजीत सिंह की आवाज ने जोड़ा भारतीय तड़का
इस म्यूजिक वीडियो में अरिजीत सिंह की जादुई आवाज एड शीरन के सुरों के साथ बेहतरीन तालमेल बनाती है। गाना सुनने में ग्लोबल फील देता है, लेकिन भारतीय आत्मा से जुड़ा हुआ महसूस होता है। अरिजीत और एड शीरन की यह पहली कोलैबोरेशन है, जिसने फैंस को सरप्राइज कर दिया।
https://www.instagram.com/reel/DKh3aIhiiu4/?utm_source=ig_web_copy_link
शाहरुख खान का कैमियो बना चर्चा का विषय
गाने के क्लाइमेक्स में शाहरुख खान की एक झलक देखने को मिलती है। ब्लैक सूट में SRK बेहद डैशिंग नजर आ रहे हैं। महज कुछ सेकेंड की उपस्थिति में भी शाहरुख ने सारी लाइमलाइट बटोर ली। सोशल मीडिया पर फैंस इस कैमियो को “Iconic Moment” कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला, अब्बास अंसारी की सदस्यता रद्द को लेकर कही ये बात
अरिजीत और एड शीरन की दूसरी पेशकश
एड शीरन ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि उन्होंने और अरिजीत ने इस गाने का एक पंजाबी वर्जन (Sapphire Punjabi Version) भी रिकॉर्ड किया है, जो अगले कुछ हफ्तों में रिलीज़ होगा। एड ने लिखा,
“मुझे अरिजीत को इस रिकॉर्ड पर लाना ही था। हमने साथ में पंजाबी वर्जन बनाया है, जो जल्दी ही सामने आएगा। उम्मीद है आपको ये भी उतना ही पसंद आएगा।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
