जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी ने ये आशंका जताई है कि प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में दो नवंबर को पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर सकता है. ये मनी लॉन्ड्रिंग केस दिल्ली के कथित एक्साइज पॉलिसी स्कैम से जुड़ा हुआ है.

दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ का ये भी आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी उसके वरिष्ठ नेताओं को सलाखों के पीछे पहुंचाकर उसे ख़त्म करने की कोशिश कर रही है.अरविंद केजरीवाल को प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है.समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी के दिल्ली दफ़्तर में दो नवंबर को अरविंद केजरीवाल का बयान दर्ज किया जाएगा.
ये पहली बार है कि ईडी ने इस केस में अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है. अप्रैल में केंद्रीय जांच ब्यूरो इस केस में उनसे पूछताछ कर चुकी है.मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी जानती है कि वो चुनावों में अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकती है, इसलिए वो आम आदमी पार्टी को निशाना बनाने के लिए ये तरीके अपना रही है.
ये भी पढ़ें-अगर आपको भी हुआ था कोविड तो सावधान रहें, 2 साल तक न करें ये काम
उन्होंने कहा, “ऐसी रिपोर्टें हैं कि केजरीवाल दो नवंबर को गिरफ़्तार करेगी. अगर वो गिरफ़्तार किए जाते हैं तो ये भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से नहीं होगा बल्कि इसलिए होगा क्योंकि वे बीजेपी के ख़िलाफ़ बोलते हैं.”
“आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी को दो बार हराया है और एमसीडी चुनावों में भी हराया है. पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल से डर गए हैं. बीजेपी जानती है कि वो आप को चुनावों में नहीं हरा सकती है.”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
