जुबिली न्यूज डेस्क
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हैदराबाद यूनिट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक पुराने केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की 27.5 करोड़ रुपए की शेयर संपत्ति और डालमिया सीमेंट्स (भारत) लिमिटेड (DCBL) की 377.2 करोड़ की जमीन को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है। हालांकि, DCBL ने यह संपत्ति 793.3 करोड़ रुपए मूल्य की बताई है।
यह कार्रवाई 2011 में CBI द्वारा दर्ज एफआईआर से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है। मामला 14 साल पुराना है, जिसमें आरोप है कि DCBL ने जगन की कंपनियों में 95 करोड़ रुपए का निवेश किया और बदले में कडप्पा जिले में 407 हेक्टेयर खनन लीज प्राप्त की गई।
हवाला से हुए ट्रांजैक्शन के आरोप
ED और CBI के मुताबिक, इस सौदे में रघुराम सीमेंट्स लिमिटेड के शेयर फ्रेंच कंपनी PARFICIM को 135 करोड़ में बेचे गए, जिसमें से 55 करोड़ रुपए कैश में हवाला के जरिए जगन मोहन रेड्डी को दिए गए।
CBI ने 8 अप्रैल 2013 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और IPC की धाराओं के तहत जगन और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
ये भी पढ़ें-मुर्शिदाबाद हिंसा पर बांग्लादेश की टिप्पणी गलत: भारत ने सुनाई खरी-खोटी
DCBL ने दी सफाई: बिजनेस पर असर नहीं
डालमिया सीमेंट्स ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को उन्हें अटैचमेंट का आदेश मिला है, लेकिन इससे उनके कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने SEBI को सूचित करते हुए कहा कि वह कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है।
प्रमुख बिंदु:
-
जब्त संपत्ति: 793.3 करोड़ रुपए (DCBL के अनुसार)
-
जगन रेड्डी की हिस्सेदारी: 27.5 करोड़ रुपए के शेयर
-
CBI की FIR: 2011, चार्जशीट: 2013
-
आरोप: क्विड प्रो क्वो निवेश, हवाला ट्रांजैक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग