Wednesday - 19 November 2025 - 6:20 PM

ईबीए हूपर्स, पीएसी बालर्स और टीम एलयू ने जीती विजेता ट्रॉफी

  • एआईएम बास्केटबॉल 3 x 3 सुपर गोल्डन लीग सीजन 1
लखनऊ। लखनऊ जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में  एआईएम बास्केटबॉल अकादमी व एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस द्वारा आयोजित एआईएम बास्केटबॉल 3 x 3 सुपर गोल्डन लीग सीजन-1 का समापन रविवार देर रात शानदार मुकाबलों के साथ हुआ।
मॉडर्न अकादमी, गोमतीनगर, विनय खंड-2 स्थित एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में आयोजन सचिव ऋषि श्रीवास्तव एवं डाक्टर विनोद सिंह के संरक्षण में आयोजित लीग में ईबीए हूपर्स, पीएसी बालर्स व टीम एलयू ने बेहतरीन स्किल और जज़्बे का प्रदर्शन किया और अपने-अपने वर्गो में विजेता ट्रॉफी जीती।
बालक अंडर-14 के फाइनल में ईबीए हूपर्स ने ने ब्लैक बुल्स को 10–7 से हराया। बालक अंडर-17 में पीएसी बालर्स ने  एएफएस को 18-15 से पराजित किया। सीनियर वर्ग के फाइनल में टीम एलयू ने मैंगो मस्ती को 19-14 से हराकर खिताब जीता।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ.आनंद किशोर पांडेय (निदेशक, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया) एवं विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ तुली (निदेशक, मॉडर्न ग्रुप ऑफ स्कूल्स) तथा  रिटायर्ड आरएसओ अजय सेठी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार व ट्रॉफियां प्रदान किए। समारोह की अध्यक्षता डॉ.विनोद सिंह ने की। इस अवसर पर लखनऊ जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियाज़ अहमद, अंश पांडेय, कमलेश गुप्ता, एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com