जुबिली न्यूज डेस्क
मॉस्को। रूस के पूर्वी तट पर बुधवार देर रात भूकंप के जोरदार झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.7 मापी गई, जो हाल के वर्षों में इस क्षेत्र में आया सबसे भीषण भूकंप बताया जा रहा है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र कमचटका प्रायद्वीप में पेट्रोपावलोव्स्क से 136 किलोमीटर पूर्व में था और गहराई करीब 19 किलोमीटर आंकी गई है। झटकों के तुरंत बाद रूस, जापान और अमेरिका के अलास्का तटीय क्षेत्रों में सुनामी अलर्ट जारी किया गया है।
वीडियो में कैद हुआ तबाही का मंजर
भूकंप के झटकों का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकान के अंदर रखे सामान के गिरने और लोगों के अफरा-तफरी में भागते हुए दृश्य देखे जा सकते हैं।
दुकानों और घरों में लगे CCTV कैमरों में भी झटकों का असर रिकॉर्ड हुआ है। कई जगहों पर भवनों को नुकसान पहुंचने की खबर है, हालांकि अब तक किसी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
Breaking – 8.7 Magnitude Earthquake off Russia’s Kamchatka Peninsula.
Tsunami warning for Hawaii and watches along the West Coast of United States.#earthquake #russia
— Kevin W. (@Brink_Thinker) July 30, 2025
सुनामी अलर्ट: जापान, अलास्का और रूस के लिए चेतावनी
USGS ने चेतावनी दी है कि भूकंप के झटकों के बाद समुद्र में उठी लहरें रूस के साथ-साथ जापान और अमेरिका के तटीय इलाकों तक भी पहुंच सकती हैं।
अलास्का और उत्तरी प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में सुनामी मॉनिटरिंग एजेंसियां सक्रिय कर दी गई हैं। तटीय इलाकों में रहने वाले नागरिकों को तुरंत ऊंचे स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है।
रूस में बार-बार क्यों आते हैं भूकंप?
विशेषज्ञों के अनुसार, रूस का पूर्वी हिस्सा ‘रिंग ऑफ फायर’ यानी प्रशांत महासागर की ज्वालामुखीय और भूकंपीय बेल्ट में आता है।
यह क्षेत्र प्रशांत प्लेट और यूरेशियन प्लेट के बीच स्थित है, जहां लगातार टेक्टोनिक मूवमेंट होता रहता है। कमचटका और कुरिल द्वीप समूह इस इलाके में विशेष रूप से भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं।
इतिहास में भी मचा चुका है कहर
रूस में इससे पहले भी कई बार घातक भूकंप आ चुके हैं।
-
2008 में चेचन्या में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप में 13 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
-
2013 में भी रूस के पूर्वी हिस्से में भयंकर भूकंप आया था, जिसमें इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थीं।
ये भी पढ़ें-भारतीय डाक विभाग ने बंद की 50 साल पुरानी ये सेवा, आम आदमी की जेब को एक और झटका
फिलहाल क्या है स्थिति?
रूसी आपातकालीन एजेंसियां क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का आकलन कर रही हैं।
NDRF जैसी टीमें घटनास्थल की ओर रवाना की गई हैं।
सरकारी बयान में कहा गया है कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और किसी भी आपदा से निपटने के लिए इमरजेंसी प्लान तैयार हैं।