लखनऊ। स्टडी हॉल के पृथ्वी सिंह और सिमरन साधवानी ने 14वीं जिला लखनऊ अंडर-13 शतरंज चैंपियनशिप में बालक व बालिका वर्ग के खिताब जीत लिए। कैपिटल हाल में आयोजित इस चैंपियनशिप में बालक वर्ग में पृथ्वी सिंह सर्वाधिक साढ़े तीन अंक के साथ शीर्ष पर रहे।
वहीं एक्सीलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना, सीएमएस गोमतीनगर के सयंम श्रीवास्तव, एक्सीलिया स्कूल के दिव्यांश पाण्डेय और सेंट जॉन बास्को कॉलेज के मीतांश दीक्षित के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते मेधांश दूसरे, सयंम तीसरे, दिव्यांश पाण्डेय चौथे औैर मीतांश पांचवें स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की सिमरन साधवानी, सेठ एमआर जयपुरिया स्कल की सान्वी अग्रवाल और केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर की अद्रिका मिश्रा के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते सिमरन पहले, सान्वी दूसरे और अद्रिका तीसरे स्थान पर रही। शांभवी सिंह एक अंक के साथ चौथे स्थान पर रही।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
