
जुबली न्यूज़ डेस्क
कोरोना महामारी के चलते एक ओर जहां आर्थिक अनिश्चितता बनी हुई है वहीं सोने के भाव में रिकॉर्ड तेजी बनी हुई है। इस साल अबतक की बात करें तो सोने मे 17 फीसदी के करीब तेजी आ चुकी है। एमसीएक्स पर सोना 47056 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट का दावा है कि सोने में इस साल दिवाली तक 50000 रुपये तक की तेजी आने की उम्मीद है।
गोल्ड बांड क्यों बेहतर विकल्प
एक्सपर्ट बताते हैं कि कोरोना महामारी ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को पटरी से उतार दिया है। दुनियाभर में मंदी जैसी स्थिति है। दुनियाभर के सेंट्रल बैंक ब्याज दरें घटा रहे हैं और सोना खरीद रहे हैं। अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता है, ऐसे में आगे भी सोना सेफ हैवन बना रहेगा, जबतक कि अर्थ्व्यवस्थाओं में रिकवरी न शुरू हो जाए। उम्मीद है कि दिवाली तक सोना 50 हजार का भाव छू लेगा। ऐसे में गोल्ड बांड के जरिए सोने में निवेश बेहतर विकल्प है।
यह भी पढ़ें : प्रवासी मजदूरों के बाद अब राहुल ने जाना टैक्सी ड्राइवर का हाल
गोल्ड बांड में सोने में आने वाली तेजी का फायदा तो मिलता ही है। इस पर सालाना 2।5 फीसदी ब्याज भी मिलता है। ब्याज निवेशक के बैंक खाते में हर 6 महीने पर जमा किया जाएगा। अंतिम ब्याज मूलधन के साथ मेच्योरिटी पर दिया जाता है। मेच्योरिटी पीरियड 8 साल है, लेकिन 5 साल, 6 साल और 7 साल का भी विकल्प होता है। अगर सोने के बाजार मूल्य में गिरावट आती है तो कैपिटल लॉस का खतरा भी हो सकता है।
8 जून से खुलेगा गोल्ड बॉन्ड का अगला सब्सक्रिप्शन
सोने में मजबूत सेंटीमेंट देखकर ही सरकार ने सितंबर तक सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) की 6 सीरीज लाए जाने का फैसला किया है, जिसकी दूसरी सीरीज को रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन मिला है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक गोल्ड बांड की मई सीरीज में सरकार ने करीब 25 लाख यूनिट सेल की, जिससे कुल 1168 करोड़ रुपये सरकार ने कमा लिए। फिलहाल अगर आप मई सीरीज में गोल्ड बांड में निवेश करने से चूक गए तो 8 जून से आपको फिर इसमें निवेश का मौका मिलेगा। आरबीआई ने जानकारी दी है 8 जून से गोल्ड बॉन्ड का अगला सब्सक्रिप्शन खुलेगा।
कहां से खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड
गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी होगी।
यह भी पढ़ें : क्या कोरोना बदल देगा राजनीति की दिशा ?
यह भी पढ़ें : नहीं रहा भारतीय हॉकी टीम का ‘गोल्डन मैन’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
