जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्तिथ स्याना के एक मोहल्ले में बीते बुधवार तड़के तीन सशस्त्र बदमाश एक घर में घुस गए। वहां आरोपियों ने गृहस्वामी को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। आरोप था कि लूटपाट के बाद दो बदमाशों ने उसकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

गृहस्वामी ने अपनी पुत्री समेत 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन इस मामले की जांच के बाद पुलिस को जो बात पता चली वह इतनी हैरान करने वाली है कि एक बार को पुलिस भी सन्न रह गई।
दरअसल पुलिस की जांच में स्याना गैंगरेप की घटना फर्जी निकली है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि माता- पिता ने अपनी बेटी को फंसाने के लिए ये साजिश रची थी।
गौरतलब है कि लड़की ने गैर बिरादरी के युवक के साथ भागकर शादी की थी जिसे लेकर उसके माता-पिता नाराज थे। पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराने पर आरोपी पिता मनोज और मां को गिरफ्तार किया है।
पूरा मामला जानने के लिए पढ़े:- OMG: बेटी ने पिता के सामने कराया मां का गैंगरेप!
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
