क्राइम डेस्क
अलीगढ के मोहल्ला भुजपुरा में चाय में चीनी कम होने पर एक पति ने अपनी अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फरार आरोपी के तलाश में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ कोतवाली इलाके केभुजपुरा के कलवारी मोहल्ला में लाल मोहम्मद किराए के मकान में रहता है। लाल मोहम्मद गली गली फेरी लगाकर अचार बेचने का काम करता है। उसके चार बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक लाल मोहम्मद नशे का आदी है और उसका अक्सर ही पत्नी अनवरी (40) से झगड़ा चलता रहता था। गुरुवार को भी चाय में चीनी कम होने की बात पर पति पत्नी में झगड़ा हुआ, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
थोड़ी ही देर बाद लाल मोहम्मद ने घर में रखा चाकू निकाल लिया और अनवरी पर हमला बोल दिया। लाल मोहम्मद ने अनवरी के गले पर चाकू से कई वार किए जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। इस दौरान चीख पुकार सुन कर पड़ोसी मकान के आसपास इकट्ठा हुए तो लाल मोहम्मद भाग गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अनवरी को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, पुलिस ने घटना के बाद मृतका के किराए के घर को सील कर दिया है, जबकि चार बच्चों को रिश्तेदारों की सुपुर्दगी में दिया गया है। हमलावर पति की तलाश की जा रही है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					