न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक दरोगा ने नशे में धुत होकर मिठाई की दुकान में जमकर उत्पात काटा। सिर्फ इतना ही नहीं जब वहां मौजूद लोगों ने उसकी हरकत का विरोध किया तो शराब के नशे के साथ-साथ वर्दी के नशे में भी चूर दारोगा ने सर्विस रिवाल्वर से फायर भी कर डाला।
दारोगा जी की ये हरकत CCTV में कैद हो गई जिसके बाद आजमगढ़ एसपी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करते हुए उसे असलहा न दिए जाने की हिदायत भी दे डाली।
ये भी पढ़े: BSNL इसलिए बेचने जा रहा अपनी सम्पत्तियां!

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में ‘इस्तीफा सियासत’
आजमगढ़ पुलिस लाइन में तैनात दरोगा गोरखनाथ शुक्ला नशे में धुत होकर शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपुर स्थित एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने मिठाई की दुकान में अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए दुकानदार को दिया लेकिन उस दौरान वे आपे में नहीं थे।
उसके बाद उन्होंने अपना सर्विस रिवाल्वर निकाल लिया और गोली चलाना शुरू कर दी। फायरिंग से दुकान में अफरा-तफरी मच गई। वहीं दारोगा की सारी करतूत दूकान में लगे CCTV में कैद हो गई। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस बात की शिकायत करने जब वह शहर कोतवाली गया तो दरोगा ने कहा कि नशे में गोली चल गई।
मामला एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दारोगा गोरखनाथ शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही आरआई को निर्देश दिया कि उक्त दारोगा को कभी भी असलहा न दिया जाए।
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : यह परीक्षा सिर्फ ट्रम्प की है
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
