जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात के अहमदाबाद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स महिला को बेरहमी से पीटा रहा है। यह वीडियो सिंधु भवन रोड पर एक स्पा के सामने का बताया जा रहा है। जिसमें नगालैंड की एक महिला के साथ एक शख्स मारपीट कर रहा है।

वो महिला को बालों से घसीटता है और फिर उसके कपड़े फाड़ देता है। वीडियो वायरल वायरल होने के बाद पुलिस हरकरत में आई। महिला पुलिस द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है। हालांकि उसने अभी तक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
स्पा के मालिक ने की मारपीट
पुलिस का कहना है कि उन्होंने वीडियो की सामग्री को सत्यापित किया है। ये वीडियो जो टाइम्स स्क्वायर वाणिज्यिक परिसर की तीसरी मंजिल पर एक स्पा के बाहर शूट किया गया प्रतीत होता है। चार मिनट के लंबे वीडियो में स्पा का मालिक उसके स्पा में मालिश करने वाली महिला के साथ बहस करता हुआ दिखाई दे रहे है। थोड़ी देर बात स्पा का मालिक उसे दूर धकेलते हुए दिखाई देता है। महिला भी अपने बचाव के लिए उसे पीछे धकेलती है। फिर आदमी को उसके कुर्ते को को फाड़ देता है और उसे मारते हुए दिखाई देता है।
ये भी पढ़ें-आज गणपति हो रहे विदा, जानें गणेश विसर्जन का मुहूर्त और विधि
महिला को स्पा के अंदर ले जाने की कोशिश
महिला को पीटने के बाद स्पा मालिक एक शख्स को बुलाता है, जो पीड़ित को स्पा के अंदर ले जाने की कोशिश करता है। इस वीडियो में स्पा के मालिक को महिला को मारते हुए देखा जा सकता है। जब वह भागने की कोशिश करती है, तो उसे उसके बाल पीछे खींचते हैं और स्पा में घसीटते हैं।फिलहाल उसने अभी तक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					